मोदीनगर में सभी मोहल्लों में ओडीएफ के अंतर्गत सिविल लाइन का कार्य किया जा रहा है जिसमें दोनों के बीच में गड्ढा खोदकर पाइप डाले जा रहे हैं पाइप डालकर फाइबर को दबा दे जाता है और मिट्टी को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है ना तो कोई सड़क बनी और ना ही उसका कोई निस्तारण निकला जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है जहां पहले लोग धूल मिट्टी से परेशान थे अब बारिश होने के कारण कीचड़ होने से लोग बाघों का निकलना दूभर हो गया है लेकिन इस परेशानी की सुध ना तो किसी नगरपालिका अधिकारी ने ली और ना ही सिविल लाइन बिछाने वाले अधिकारियों ने अब सोचने वाली बात यह है इस कीचड़ से हुए छोटे लोगों का उपचार कौन कराएगा जहां जगह-जगह पर लोग रपट कर गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं लेकिन कोई भी इनकी सुध नहीं ले रहा |

Disha bhoomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here