Home AROND US Modinagar: कालाबाजारियों के सामने प्रशासन बना पंगु, 800-900 वाली ऑक्सीजन फिलिंग किट बिक रही है 4500 रुपये की

Modinagar: कालाबाजारियों के सामने प्रशासन बना पंगु, 800-900 वाली ऑक्सीजन फिलिंग किट बिक रही है 4500 रुपये की

0

जहां एक और कोरोना महामारी अपने चरम पर है। वहीं दूसरी और कुछ लोग इस आपदा के समय में मनमाने दाम बढ़ाकर जमकर मुनाफाखोरी कर रहे‌ हैं। इन कालाबाजारियों को न तो किसी की जान की परवाह है और न ही किसी की बदहाल आर्थिक स्थिति से मतलब है। दाम बढ़ाकर मुनाफाखोरी करने वालों में फल विक्रेता, किराना व्यापारी, मैडिकल स्टोर, ऑक्सीजन गैस विक्रेता समेत अनेक‌ आवश्यक वस्तुओं को बेचने वाले शामिल हैं। इन व्यापारियों की ओवर रेट की बात करें तो मानवता को ताक पर रखकर इन्होंने वस्तुओं के दाम इतने बढ़ा दिये हैं कि दाम आसमान को छू रहे हैं।
कालाबाजारी का ऐसा ही एक मामला मोदीनगर के राजचौपले के निकट श्री राम काम्प्लेक्स में स्थित गुप्ता सर्जिकल स्टोर का है। जो आज की इस महामारी के दौर में कोरोना मरीज़ की जीवनरक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपकरण ऑक्सीजन सिलेंडर के ऊपर लगने वाली फिलिंग किट को साढ़े चार हज़ार रुपये में बेच रहा है। जबकि इस फिलिंग किट का आमतौर पर बाजार रेट मात्र 800-900 रुपये है।
हद है कि औवररेट पर फिलिंग किट बेचने वाला यह व्यापारी खुलकर का कालाबाजारी कर रहा है। मानवता को शर्मसार करने वाले इस व्यापारी को न तो प्रशासन का कोई खौफ है। और न ही ईश्वर का कोई ख़ौफ़ है।
जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि कालाबाजारी करने वालों पर‌ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाये।
लेकिन पता नहीं क्यों प्रशासन इन कालाबाजारियों के‌ सामने पंगु बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here