Home AROND US मोदीनगर : अब पंचायत भवन से ही होगा गांवो की समस्याओं का समाधान

मोदीनगर : अब पंचायत भवन से ही होगा गांवो की समस्याओं का समाधान

0

मोदीनगर। छोटे-छोटे काम के लिए ब्लाक, तहसील व शहर की दौड़ लगाने को मजबूर ग्रामीणों को अब सहूलियत मिलेगी। शासन ने सभी गांवों में पंचायत भवन को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। शासन की मंशा है कि ग्राम पंचायत से संबंधित हर कार्य इन्हीं पंचायत भवनों से ही संचालित कराया जाए।
शासन की मंशानुरूप ब्लाक भोाजपुर के अन्तर्गत स्थापित ग्राम पंचायत भवनों को दुरूस्त किए जाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। साथ ही जर्जर हांे चुके पंचायत भवनों को चिह्नित कर पुनः दुरूस्त करायें जाने की कवायत भी शुरू की गई है। बीडीओ फैजल आलम खान ने बताया कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को हर सरकारी योजना का लाभ ग्राम पंचायत स्तर से ही दिलाया जाए। पंचायत भवन तैयार होने के बाद यहां पंचायत सचिव कार्य दिवस पर गांव में ही रहेंगे और पंचायत भवन में बैठेंगे। इसके अलावा हर गांव के लिए बनाए गए जन सेवा केंद्र को इसी पंचायत भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीणों के लिए चलाई जा रहीं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन भी यहीं से कराया जाएगा। उनका कहना है कि हालांकि पूर्व में भी इस तरह का कार्य पंचायत भवनों में निरन्तर चल रहा है, लेकिन शासन की मंशा के अनुरूप पुनः इनके सुधारीकरण व दुरूज्ञस्त किए जाने के निर्देंश है। इससे ग्राम पंचायत के लोगों को लाभ मिलेंगा।
24 घंटे खुले रहेंगे पंचायत भवन
फैजल आलम ने बताया कि पंचायत भवन 24 घंटे और सातों दिन खुलेंगे। यहां संचालित होने वाले जनसेवा केंद्र पर एक व्यक्ति हमेशा तैनात रहेगा। इसलिए इन जनसेवा केंद्रों को गांव के ही लोगों को दिया जाएगा। आज जो जनसेवा केंद्र गांव से बाहर चल रहे हैं, अगर वह गांव में स्थापित नहीं हुए तो उन्हें निरस्त कर दोबारा गांव के किसी व्यक्ति को दिया जाएगा। जो गांव में ही इन्हें संचालित करेगा।
पुराने भवनों का होगा जीर्णोद्धार
जिन गांवों में पंचायत भवन पहले से बने हैं, इनमें पुराने पंचायत भवन की स्थिति देख उनका जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इससे पहले भवन के छत का लेंटर, चारहदीवारी आदि देखी जाएंगी। यह अगर जीर्णशीर्ण हालत में होगी तो उनका जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसके बाद यहां का टाइलीकरण और इलेक्ट्रिक फिटिंग आदि का कार्य भी कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here