Home AROND US Modinagar : अब राशन लेने के लिए चुकाने होंगे पैसे, सरकार ने किया नियमो में बदलाव

Modinagar : अब राशन लेने के लिए चुकाने होंगे पैसे, सरकार ने किया नियमो में बदलाव

0

मोदीनगर। अब राशनकार्ड धारकों को आधे माह का खाद्यान्न फ्री में मिलेगा और आधे माह का खाद्यान्न रियायती दर पर खरीदना पड़ेगा। मंगलवार से राशन वितरण शुरू हो चुका है। अंत्योदय कार्ड धारकों को रियायती दर पर तीन किलो चीनी भी दी जाएगी।
क्षेत्रीय खाध पूर्ति अधिकारी रूपल देवपी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद केंद्र सरकार ने माह में दो बार खाद्यान्न वितरण करने के आदेश दिए थे। केंद्र व प्रदेश सरकार ने मिलकर दोनों बार फ्री में खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था की थी। प्रदेश सरकार ने अब फ्री में राशन वितरण की व्यवस्था समाप्त कर दी है। नई व्यवस्था के बाद प्रथम चरण का राशन फ्री में मिलेगा, जबकि दूसरे चरण में दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल मिलेगा। एक यूनिट पर तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाएगा। दूसरे चरण का राशन वितरण 30 सितंबर तक किया जाएगा। राशन कार्डधारकों को इस बार गेहूं व चावल की कीमत देनी पड़ेगी। प्रदेश सरकार ने अंत्योदय कार्ड धारकों को 18 रुपये प्रति किलो की दर से तीन किलो चीनी मिलेंगी। गैर अंत्योदय कार्डधारकों को केवल गेहूं व चावल ही मिलेगा। रूपल ने बताया कि दूसरे चरण का राशन वितरण शुरू हो चुका है। कार्डधारकों को इस बार दो रुपये किलो गेहूं व तीन रुपये किलो चावल दिया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को 18 रुपये किलो की दर से तीन किलो चीनी का वितरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here