Home AROND US Modinagar : डाॅ0 केएन मोदी ग्लोबल स्कूल की नई शाखा का शुभारंभ

Modinagar : डाॅ0 केएन मोदी ग्लोबल स्कूल की नई शाखा का शुभारंभ

0

Modinagar । शनिवार को डाॅ0 केएन मोदी ग्लोबल स्कूल की नई शाखा का शुभारंभ किया गया। नई शाखा में आपातकालीन स्थिति में बच्चों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के लिए तीन बेड का एक मेडिकल कक्ष भी बनाया गया है, जहां स्कूल समय में एक नर्स हमेशा मौजूद रहेगी।
कपड़ा मिल परिसर में खोली गई केएन मोदी ग्लोबल स्कूल की नई शाखा का शुभारंभ  बतौर मुख्य अतिथि डॉ0 डीके मोदी व पूर्व प्रधानाचार्य मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। मुख्य अतिथि डॉ0 डीके मोदी ने कहा कि उनका प्रयास क्षेत्र के बच्चों को एक अच्छे माहौल में बेहतर व सामयिक शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस नई शाखा में फिलहाल कक्षा एक से पांच तक शिक्षा दी जाएगी, जो भविष्य में कक्षा आठ तक कर दी जाएगी। इस शाखा में बच्चों के लिए आधुनिक कक्ष, डांस रूम, लाइब्रेरी, योग केंद्र, आर्ट रूम, गेम्स रूम आदि के अलावा एक विशाल खेल का मैदान भी बनाया गया है। इसके अलावा स्कूल में एक मेडिकल कक्ष भी है  इसके लिए एक नर्स की भी ड्यूटी कक्ष में रहेगी। इस दौरान कैप्टन राजीव सक्सेना, प्रधानाचार्य नरेश कुमार, उपप्रधानाचार्य साधना चैधरी, ऋतु अग्रवाल, ज्योति कौर, नेहा चैधरी, भारती दारूका,  दीप्ति पांडेय, मनोज अग्रवाल, सुभाष तेवतिया, पीआरओ तरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here