35 यूपी वाहिनी एनसीसी मोदीनगर के कैडेट्स ने शुक्रवार को आजादी की 75वी वर्षगांठ मनाए जाने के अनुक्रम में अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेलवे रोड पर शहीद मेजर आसाराम त्यागी की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।

वाहिनी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल हरिंदर सिंह सिद्धू व वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जेएस पवार द्वारा वाहिनी के सूबेदार मेजर अमित राण, कैडेट्स के साथ अपने राष्ट्रीय नायक शहीद मेजर आशाराम त्यागी की प्रतिमा पर रीथ चढ़ाकर उन्हें नमन करते हुए देश के लिये उनके द्वारा किये गए संघर्षो एवं गौरवशाली इतिहास के बारे में एनसीसी कैडेट्स को जानकारी दी। इस दौरान कैडेट्स ने अपने डिल कोशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए आमजन को आम्र्स फोर्सेस की महत्ता का अद्भूत नमूना प्रदर्शित किया।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीन जैनर ने बताया कि स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ मनाने के अनुक्रम में एन सी सी पूरे देश में 75 राष्ट्रीय नायकों की प्रतिमाओं को अडॉप्ट कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने व उनके गौरवशाली इतिहास के बारे में लोगों को जानकारी देने के क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित करा रही है। इस अवसर पर ले0 डॉ0 मुकेश कुमारा, सूबेदार विक्रम सारू, हवलदार अजय, मोहम्मद इकबाल, नरेश, जितेंदर, एनसीसी कैडेट्स खुशी वर्मा, विशाल, वनसिका, महिमा, आस मोहम्मद आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here