मोदीनगर। मोदी शुगर मिल्स कामगार यूनियन द्वारा मिल प्रबंधन को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो यूनियन को मजबूर होकर आंदोलन छेडना पड़ेगा।
यूनियन के अध्यक्ष सतेंद्र कुमार व महासचिव अनिल त्यागी द्वारा मिल प्रबंधन को प्रषित में कहा गया है कि मोदी शुगर मिल्स, में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं के सम्बन्ध में पूर्व में भी एक माँग पत्र दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में प्रबन्धक मंडल लगातार पिछले 6 वर्षों से केवल आश्वासन ही देता आ रहा है। अभी तक कोई समाधान नहीं किया है। यूनियन की मांगों में वर्तमान समय में मोदी शुगर मिल्स में स्थाई पदों पर जो कर्मचारी मतृक आश्रित तथा ठेकेदारी में विगत तीन वर्षों से कार्य कर रहे है। उन्हें तत्काल प्रभाव से परमानेंट किया जाए, जो कर्मचारी ठेकचारी में स्थाई पदों पर रखे जाते हंै। उनका न्यूनतम मासिक वेतन बारह हजार रूपये दिया जाये व पीएफ का सदस्य बनाया जाये। वर्तमान मैडिक्लेम पालिसी में कर्मचारी के आश्रित माता पिता एवं बच्चों का नाम भी दर्ज किया जाये व पालिसी को बढ़ाकर पाँच लाख किया जाए तथा मिल में कार्यरत सभी कर्मचारियों को टूर एलाउंस एक माह का वेतन दिया जाये आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here