Home AROND US Modinagar: विधायक मंजू सिवाच ने किया ब्लॉक भोजपुर के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र कोविड़ टीकाकरण कार्यक्रम का किया निरीक्षण

Modinagar: विधायक मंजू सिवाच ने किया ब्लॉक भोजपुर के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र कोविड़ टीकाकरण कार्यक्रम का किया निरीक्षण

0

मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच ने मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक भोजपुर के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में जाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोविड़ टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया।
जहां पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड टीकाकरण कार्यक्रम, सोशल डिस्टेंसिंग एवं उचित व्यवस्था तथा कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कराया जा रहा है। विधायक जी ने बताया कि 18 साल से 44 साल की उम्र तक के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण कार्यक्रम सरकार द्वारा आगामी दो-तीन दिनों में दिशा निर्देश आने पर तुरंत शुरू कर दिया जाएगा।
साथ ही साथ विधायक ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भोजपुर में कोरोना के लिए एंटीजन एवं आरटी पीसीआर टेस्ट भी हो रहे हैं तथा जो लोग बुखार से पीड़ित हैं उनको दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है।
विधायक ने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज से कहा कि सरकार की योजना के तहत ग्रामों में जाकर बुखार के मरीजों का डाटा कलेक्ट किया जाए, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही साथ आशा बहनों ,आंगनवाड़ी ,हेल्थ विजिटर द्वारा ग्रामों में बुखार से पीड़ित मरीजों के लिए दवाइयों की किट तुरंत पहुंचाई जाए तथा एंटीजन टेस्ट भी कराए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here