Home AROND US Modinagar : मतदान केंद्रो के कालोनी के नजदीक लाये जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

Modinagar : मतदान केंद्रो के कालोनी के नजदीक लाये जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

0

विधानसभा के दूर पड़ने वाले मतदान केंद्रों को बदलने की मांग उठायें जाने से संबन्घित एक ज्ञापन जिला निर्वाचन अधिकारी गाजियाबाद के नाम उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति को सौंपा।

पालिका के पूर्व सभासद विनोद गौतम व पालिका सभासद शशि गौतम ने सयुक्त रूप से एक ज्ञापन एसडीएम आदित्य प्रजापति को सौपते हुए मांग कि है कि भूपेंद्रपूरी, चुना भट्टी, इंद्रपुरी, नंदनगरी, विश्वकर्मा बस्ती, तिबड़ा रोड आदि की कालोनियों के बूथ जो रेलवे लाईन के दूसरी पार बने है, इनको बदलकर कालोनियों के नजदीक स्कूलों में बनाया जायें। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि जब पुराने बूथ गठित किये गए थे, तब इन कालोनियों में कोई स्कूल नही थे, नगर पालिका परिषद के चुनाव में कालोनियों के बूथ प्रत्येक कालोनियों में बने हुए है। बूथ संख्या 230 से 240 तक के बूथ आबादी से काफी दूर व लाइन पार बने है। इन बूथों को किस प्रकार बनाया जायेंगा।

ज्ञापन में इस संबन्ध में भी सुझाव प्रस्तुत किए गये है। जैसे नंदनगरी व विश्वकर्मा बस्ती के मतदाताओं के लिए जैमनी स्कूल, इंद्रपुरी, नबाब बिहार के लिए निर्मल पब्लिक स्कूल, चूना भट्टी ओर आंशिक भूपेंद्रपुरी के लिर श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल, भूपेंद्रपुरी व तिबड़ा रोड के लिए बाल विद्या केंद्र, बाग कालोनी, कृष्णकुंज के लिये लाल बहादुर जू0हा0 स्कूल को मतदान केंद्र बनाने की मांग की गई है। ज्ञापन की प्रति विधायक मंजू शिवाच, पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, पालिका अध्यक्ष अशोक महेश्वरी, सांसद सत्यपाल सिंह को संबोधित उनके प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी को भेजी गई है। जिससे स्वच्छ लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक मतदाता अपने मतो का प्रयोग करने से वंचित ना रह सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here