मोदीनगर। डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह 22 जुलाई से 28 जुलाई तक मनायें जाने को लेकर  एक बैठक का आयोजन कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
बैठक के माध्यम से विद्यालय के  लगभग 4200 छात्रों को भी सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी कराते हुए कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने सभी से सड़क के नियमों का पालन करने, अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा दूसरे लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सभी से सड़क पर चलते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जेनर ने दुपहिया वाहन चालकों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करने एवं गति नियंत्रित रखने तथा स्वयं अथवा दूसरे लोगों के जान माल के प्रति जागरूक करने हेतु सभी से अपील की। प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि सभी अपने कक्षा समूह में वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से अपनी कक्षा के बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए संकल्प कराये व दूसरे लोगों को भी सड़क के नियमों की जानकारी देते हुए स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के प्रति  जागरूक बनें। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शरद कुमार बाजपेई, विद्यालय में कम्प्यूटर इंचार्ज गौरव त्यागी ने भी अपने विचार व्यक्त किये । संगोष्ठी में राजीव जांगिड़, संजीव चैधरी, राजीव सिंह, अजय कुमार, आशुतोष आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here