मोदीनगर : जल निगम ने की पुष्टि, नगर पालिका परिषद मोदीनगर अपना काम नही कर रही है जिसके कारण दर्जनों परिवार परेशान हो रहे है। बिना मानकों के नाली व सड़क को उठाया गया। नगर पालिका परिषद मोदीनगर IGRS पर लगा रही फ़र्ज़ी रिपोर्ट। सुभाष विहार में सभासद व ठेकेदार दोनो की मिलीभगत से बिना मानकों के दबंगई से सड़क व नाली को ऊंचा किया गया जबकि उससे जुड़ी नाली सभी मानकों के अनुरूप बनी है सभासद व ठेकेदार ने अपनी मर्ज़ी से जनता के पैसे को खर्च कर रहे है जिससे करीब 2 दर्जन परिवार की नाली का पानी सड़को व घरों में जा रहा है जिसके कारण नई नई बीमारिया जन्म ले रही है।
कॉलोनी की ही रहने वाले विकास त्यागी ने दर्जनों बार नगर पालिका से शिकायत की है पर नगर पालिका मोन है। दूसरी ओर नगर पालिका IGRS में कई गयी शिकायत में फ़र्ज़ी रिपोर्ट लगा रही है। बीती 4 तारीख को विकास त्यागी ने PMO दिल्ली शिकायत की है उनका कहना है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो वो माननीय न्यायालय में वाद दायर करेंगे और नगर पालिका के ओर कारनामो का भी पर्दाफास करेंगे। त्यागी का यह भी कहना है कि जनता का पैसा जनता के हिसाब से ही खर्च होगा न कि सभासद अपनी मर्ज़ी से उस पैसे को बर्बाद करेंगे। जनता टैक्स देती है जब सभासद, चेयरमैन ओर नगर पालिका के कर्मचारी को तनख्वाह मिलती है और उसी जनता को सभासद अधिवक्ता नितिन कुमार परेशान कर रहे है। Disha bhoomi Disha bhoomi Disha bhoomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here