Home AROND US Modinagar : एनजीओ के दफ्तर पर मदद की मांग करने पहुंची महिला के साथ ससुरालियों ने की मारपीट

Modinagar : एनजीओ के दफ्तर पर मदद की मांग करने पहुंची महिला के साथ ससुरालियों ने की मारपीट

0

Modinagar। विवाहिता के साथ ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा प्रतिदिन मारपीट कर देहज मांगे जाने से परेशान विवाहिता शहर की प्रसिद्व संस्था टीम शक्ति के कार्यालय पर पहुची ओर लिखित में एक आवेदन देते हुये संस्था के कार्यकर्ताओं से सहयोग कर मदद की मांग की। सूचना पर पंहुचे पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता सहित एनजीओं के कार्यकर्ताओं के साथ भी मारपीट की ओर भुगत लेने की धमकी दी। दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। आखिर विवाहिता ने एनजीओ की मदद से आरोपियों ससुराल पक्ष के विरूद्व थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।,
जनपद मेरठ निवासी आस्था का विवाह यंहा सौंदा रोड निवासी प्रशांत के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग आस्था पर कम दान दहेज लाये जाने को लेकर आये दिन मारपीट कर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते चले आ रहे थे। कुछ समय पूर्व ससुराल पक्ष के आस्था को घर से निकाल दिया ओर एक मुकदमा कोर्ट में डाल दिया। जबकि आस्था ससुराल में ही रहने की इच्छुक थी। सोमवार को आस्था ने एक शिकायती पत्र टीम शक्ति नाम सामाजिक संस्था को दिया ओर संस्था की अध्यक्षा डाॅ0 दीपा त्यागी से सुलह करायें जाने की मांग रखी। मानवता के चलते उन्होंने मंगलवार को आस्था व उसके पति प्रशांत शर्मा को टीम शक्ति स्थित देवेन्द्रपुरी कार्यालय बुलाया गया। शांतिपूर्ण वार्ता के साथ ही जैसे ही आस्था ने आप बीती बताई कि इसी बीच पति प्रशांत ने आक्रमंक रूप ले लिया और आस्था व उसके माता पिता के साथ मार पिट शुरू की दी। इस बीच हंगामा होेते देख टीम शक्ति के सदस्यों ने मोबाइल से वीडियों बनानी शुरू की तो इससे क्षुब्ध हो प्रशांत ने टीम शक्ति के सदस्यों पर भी हमला बोल दिया। इस मामले में टीम शक्ति ने थाने पंहुच आरोपी प्रशांत के विरूद्व पत्नी की तहरीर पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here