मोदीनगर। सामाजिक कार्यों के लिए अग्रणी पहल करने के लिए प्रसिद्व रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी ने वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन स्थानीय राजकीय कर्मचारी बीमा चिकित्सालय मंे आयोजित किया।
स्वास्थ्य जाँच शिविर का शुभारम्भ रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी के अध्यक्ष रो0 भानू गुप्ता, क्लब सचिव रो0 एडवोकेट अरूण राघव व डाॅ0 आर एस यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रो0 भानू गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब का उद्देश्य समाज सेवा तथा गरीबों का उत्थान करने का रहा है। क्लब के सचिव रो0 एडवोकेट अरूण राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर मे इन्द्रप्रस्थ अपोलो हाॅस्पीटल, नई दिल्ली के चिकित्सा विशेषज्ञो डाॅ0 योगेश श्रीवास्तवए डाॅ0 शुभ राणा, डाॅ0 नूर उल दिन मलिक, डाॅ0 यशवंत सिंह तंवर,  डाॅ0 भुपेन्द्र कुमार व उनके सहयोगीयों द्वारा 475 लोगो के ह्नदय, फेफडो, साॅस, ब्लड प्रैशर, शुगर, ईसीजी, हडडी रोगों, नाक, कान, गले इत्यादि की जाँच की गयी। कार्यक्रम मे बतौर अतिथि शिरक्त करने पहुँचे सीए राहुल जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता व विधि विशेषज्ञ सुशील कुमार शर्मा, प्रो0 डाॅ0 दीपक अग्रवाल, श्रीमती सारिका अग्रवाल, डाॅ0 पराग शर्मा, डाॅ0 कविता शर्मा, केमिष्ट एसोसिएशन से देवेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रसिद्व कवि प्रदीप भारद्वाज व एडवोकेट नवीन जायसवाल का रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी के अध्यक्ष रो0 भानू गुप्ता व सचिव रो0 एडवोकेट अरूण राघव द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के उपाध्यक्ष रो0 एडवोकेट अरूण कुमार वर्मा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रो0 मनोज मित्तल, रो0 उपासना गुप्ता, कुसुम लता सोनी, रो0 सुबोध गर्ग, रो0 विकास गुप्ता, रो0 हिमान्शु गुप्ता, रो0 संजय अग्रवाल, रो0 प्रदीप गोयल, रो0 गौरव गोयल, रो0 विशाल जैन, रो0 हरेन्द्र शर्मा, दीपक शर्मा, अदिती राघव, अमय राघव, अंश राघव, अदिती गुप्ता, मनहर गुप्ता, सचिन शर्मा सहित अनेक रोटेरीयन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी चिकित्सकों का सम्मान करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह व प्रशिस्त पत्र वितरित किए गयें।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here