Modinagar । भाजपा सरकार द्वारा प्रदेशभर मेें रविवार 12 दिसंबर से राशन की तमाम दुकानों पर मुफ्त डबल राशन वितरण होगा। योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।
जिला मीडिया प्रभारी  धजय  खारी ने बताया कि इस अवसर पर इन दुकानों पर आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभार्थियों को राशन के साथ दाल, खाद्यान तेल व नमक भी वितरित किया जाएगा। योजना के तहत जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में राशन की दुकानों पर योजना की शुरुआत की जा रही है। खारी ने बताया कि कोरोना की विपदा के समय से ही केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार अथक प्रयत्न कर रही है।  पात्र लाभार्थी को एक यूनिट पर हर माह दस किलो राशन मुफ्त मिलेगा जबकि पहले एक यूनिट पर महीने पांच किलो राशन मिलता है। वहीं, अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलने वाला 35 किलो राशन भी अब दोगुना होकर 70 किलो हो जाएगा। मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में अभियान के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, विधायक डॉ0 मंजू सिवाच,चैयरमेन अशोक माहेश्वरी सहित ब्लाक प्रमुख सुचेता सिहं सभासद सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित रहेंगे। जो लाभार्थियों को राशन वितरण कार्यक्रम में सहयोग करेंगे, और केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here