Home AROND US Modinagar : राष्ट्रीय एकता दिवस पर किया गया निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Modinagar : राष्ट्रीय एकता दिवस पर किया गया निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

0

Modinagar । राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एमएमपीजी कॉलेज व गिन्नी देवी मोदी गल्र्स पीजी कॉलेज  में निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  एमएमपीजी कॉलेज में कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ0 प्रदीप कुमार गर्ग, उपप्राचार्य डॉ0 बीसीपांडे, महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ0 वंदना शर्मा डॉ0 केके शर्मा व राजकुमार द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर की गई। कार्यक्रम का आयोजन डॉ0 मनीषा बालियान, नीतू सिंह व डॉ0 अमर कश्यप, संचालन योगेंद्र प्रसाद सक्सेना द्वारा किया गया। प्रतिभागियों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान पर भाषण एवं निबंध द्वारा प्रकाश डाला गया। मुख्य वक्ता राजकुमार द्वारा एकता दिवस पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की समाप्ति डॉ0 मनीषा बालियान के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। प्रतियोगिता का निर्णय डॉ0 श्रीकांत, डॉ0 मोना नागपाल व डॉ0 दिनेश द्वारा किया गया। वहीं गिन्नी देवी मोदी गल्र्स पीजी कॉलेज में  सरदार पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाई गई। इस मौके पर प्रश्नोत्तरी व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 वंदना शर्मा ने की । इस अवसर पर प्राचार्या ने सरदार वल्लभाचार्य पटेल के जीवन दर्शन व स्वतन्त्रता के विभिन्न आंदोलनों में उनकी भूमिका का वर्णन किया। विभाग की विभागाध्यक्षा डाॅ0 अरुणा शर्मा ने आधुनिक भारत के निर्माता राष्ट्रीय एकीकरण के रूप में उनकी तुलना बिस्मार्क से की। कार्यक्रम में सरदार पटेल पर आधारित प्रश्नोत्तरी का संचालन रश्मी चैधरी ने किया। शिक्षिकाओं में डाॅ0 शिखा त्यागी, डॉ0 नम्रता शर्मा, डाॅ0 कल्पना सिंघल, डॉ0 नूतन सिंह, डाॅ0 पूनम शर्मा, डॉ0 अर्चना मिश्रा, ज्योति बाला, अनीता व अनीता कौशिक का सहयोग रहा। निबंध प्रतियोगिता  में 32 छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान प्रिया व कृति ने तथा द्वितीय स्थान रितिका व निशा ने प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here