मोदीनगर। दयावती मोदी पब्लिक स्कूल, केएनमोदी ग्लोबल पब्लिक स्कूल, मार्ङन एकेङमी, डेफोङिल प्ले स्कूल, डाॅल्फिन प्ले स्कूल, बालबारी पब्लिक स्कूल, टीआरएम पब्लिक स्कूल, रुक्मिणी इंटर कॉलेज, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, सर्वेन पब्लिक स्कूल, शिक्षा पब्लिक स्कूल, पीबीएस इंटर कॉलेज, छाया पब्लिक स्कूल, समरफील्ङ पब्लिक स्कूल इत्यादि विद्यालयों पर पंहुचीं एहसास महिला समिति की पदाधिकारीयों ने शिक्षकों को सम्मानित किया।
मोदीनगर की महिलाओं की प्रमुख सामाजिक संस्था एहसास महिला समिति द्वारा शिक्षक दिवस पर मोदीनगर के समस्त स्कूलों में शिक्षा प्रदान कर रही अध्यापिकाओं को सम्मानित करनें का कार्य किया गया। संस्था की संस्थापक एवं अध्यक्षा अनुप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि एहसास महिला समिति के द्वारा शिक्षक दिवस पर मोदीनगर के समस्त स्कूलों में शिक्षक के रूप में जाॅब कर रही महिला शिक्षकों को एक साथ सम्मानित करनें का निर्णय लिया गया। जिसमें स्कूल में कार्यरत शिक्षिकाओं का चयन किया गया। जिसमें शिक्षक के रूप में अपनें नये कैरियर की शुरुआत करनें वालीं व एक शिक्षक के रूप में अपना एक अच्छा खासा लम्बा अनुभव प्राप्त कर चुकीं शिक्षिकाओं का चयन करतें हुए सम्मानित किया गया। अनुप्रीत कौर के अनुसार एक खास बात यह भी रही कि सभी शिक्षकाओं को सम्मानित करनें के लिए एहसास संस्था द्वारा अपनी स्वरोजगार योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर किन्तु स्वावलंबी महिलाओं के हाथों तैयार स्वनिर्मित वस्तुओं को भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक स्कूल की प्रधानाचार्य को भी एहसास संस्था द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में एहसास संस्था की वरिष्ठ सदस्या चरनजीत कौर, शालिनी चैधरी, शिवांगी चावला, वन्दना, मीतू अरोङा, रुचि विज, आंचल खुराना, साक्षी खुराना, स्वाति शर्मा, संतोष शर्मा, पूनम सिद्धवानी, मेघा मल्होत्रा  व अलीशा का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here