Modinagar । निवाड़ी मार्ग पर सीवर लाइन डालने के निर्माण कार्य के चलते सोमवार को पूरे दिन जाम जैसी स्थिति रही। जाम के कारण वाहनों की लम्बी लाइन लग गई।  यातायात सुचारू कराने के लिए पुलिसकर्मी तैनात करने पडे।
निवाड़ी मार्ग से नाले से लेकर राज चैपले तक सीवर लाइन डालने का निर्माण कार्य गत से चल रहा है। निर्माण कार्य चलने के कारण जल निगम द्वारा जगह-जगह गड्ढे खोदे गए है और उसके आसपास बेरिकेड़िग लगाई गई है। जाम लगने के कारण मोदीनगर निवाड़ी मार्ग पर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। जाम लगने के कारण निवाड़ी  मार्ग पर पड़ने वाले दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा। निर्माण कार्य  चलने के कारण उड़ रही धूल से राहगीरों व दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने जल निगम के अधिकारियों से पानी के छिड़काव करने की मांग की है। जल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि निर्माण कार्य के चलते सावधनी बरती जा रही है। धूल ना उड़े उसके लिए लगातार पानी का छिड़कांव कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here