Home AROND US Modinagar : भारी बारिश के कारण लोग नहीं पहुंचे तहसील समाधान दिवस पर

Modinagar : भारी बारिश के कारण लोग नहीं पहुंचे तहसील समाधान दिवस पर

0

मोदीनगर। शनिवार को तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस पर एसडीएम आदित्य प्रजापति ने समस्याओं को सुना।
आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर दो घंटे से अधिक बारिश होने के कारण अधिकारी फरियादियो की बांट जोहते रहे। एसडीएम आदित्य प्रजापति व तहसीलदार श्री प्रकाश सिंह ने समस्याओं को सुना। बारिश के कारण कई विभागों के अधिकारी तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं पहुंचे। जिस कारण संबंधित विभाग से जुड़ी शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं होने से फरियादी भी निराश हुए। संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर तहसीलदार द्वारा जिलाधिकारी को भेजी जायेंगी, ओर अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, जवाब संतोषजनक न मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में नियम के तहत सभी विभाग के अधिकारियों को पहुंचना अनिवार्य है, जिससे की मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण हो सके। फरियादियों को समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े। शनिवार की सुबह करीब नौ बजे से 12 बजे तक लगातार हुई बारिश के कारण फरियादी नही पहुंच सके। दोपहर बाद बारिश रूकने के बाद फरियादियों का तांता लगना शुरू हुआ। एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, एसडीएम आदित्य प्रजापति, सीओ सुनील कुमार, तहसीलदार श्री प्रकाश सिंह सहित तीनो थानो के प्रभारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here