मोदीनगर। हिमाचल प्रदेश के कागड़ा स्थित ज्वाला जी देवी मंदिर से ज्योति लेकर पहुंचे भक्तों का कस्बा निवाड़ी के लोगों ने गंगनहर पुल के पास स्वागत किया।
बता दें कि कस्बा निवाड़ी के लोग पिछले 25 वर्षों से हिमाचल प्रदेश के कागड़ा स्थित ज्वाला जी देवी मंदिर से ज्योति लेकर आते हैं और उसे गून मार्ग स्थित चैकाया वाली माता मंदिर में स्थापति करते हैं। इस बार भी नरेन्द्र त्यागी, बबलू, रोहताश, विजय, बबू व अश्वनी सहित कई लोगों ने हिमाचल प्रदेश से गत तीन अक्टूबर  को ज्योति लेकर पैदल यात्रा शुरू की। दो दिन के अंदर 480 किलोमीटर पैदल चलकर भक्त मंगलवार शाम को चार बजे के आसपास कस्बा निवाड़ी पहुंचे। कस्बा निवाड़ी में गंगनहर पुल पर ज्योति लेकर आए भक्तों का जोरदार स्वागत किया गया। नरेन्द्र त्यागी ने बताया कि कोरोना कॉल के चलते पिछले वर्ष ज्योति नहीं ला पाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here