मोदीनगर। मुफ्त वैक्सीन अभियान के अंतर्गत कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायका डॉ0 मंजू शिवाच, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, वरिष्ठ भाजपा नेता, शिक्षाविद्व व शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नीरज त्यागी उपस्थित रहें।
मंगलवार को नई कॉलोनी महाराणा प्रताप धर्मशाला में सभासद आशीष त्यागी व जिला मंत्री भाजपा द्वारा सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन अभियान के अंतर्गत कोरोना वैक्सीन आयोजित शिविर में लगभग 1000 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया । कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सुभाष सांगवान, सभासद ललित त्यागी, लोकेंद्र त्यागी, अजय चैधरी, नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद गोपाल गुप्ता, आयुष कटारिया, संदीप त्यागी, अमित चैधरी, एडवोकेट आशीष त्यागी, सुशील शर्मा, राजू चैधरी, नकुल त्यागी, शुभम, मोनू चैधरी आदि मौजूद रहें। इसके अलावा विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के 57 वें स्थापना दिवस पर परशुराम धर्मशाला आनंदीपुरा में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिला विद्यार्थी प्रमुख अनुराग शर्मा के सौजन्य से आयोजित कैंप में करीब चार सौ लोगों को कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद भोपाल प्रधान ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु सीमा वाले सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगाना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वय ंसेवक संघ की ओर से हनुमंत कथा वाचक, अरविंद भाई ओझाख् जिला प्रर्यावरण एवं जल संरक्षण प्रमुख अनिल वर्मा, नगर प्रर्यावरण एवं जल संरक्षण प्रमुख रोहित शर्मा, सहनगर कार्यवाह सुरेश जी, नगर प्रचार प्रमुख गौरव शर्मा, हिन्दू जागरण मंच से नगर अध्यक्ष पंकज कंसल, गौरव कुमार व विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल से जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान, राजेश तंवर, जिला विद्यार्थी प्रमुख अनुराग शर्मा, हिमांशु जांगड़ा, रजत मोघा, प्रियांशु पाठक आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here