Home AROND US Modinagar: कोरोना ने रोकी गाँवो में विकास कार्यो की रफ़्तार

Modinagar: कोरोना ने रोकी गाँवो में विकास कार्यो की रफ़्तार

0

मोदीनगर। गांव देहात में प्रधान तो निर्वाचित हो गए हैं, लेकिन अभी विकास कार्य शुरू नहीं हो सके। प्रधानों की शपथ के इंतजार में काम अटके हुए हैं। कोरोना के चलते सरकार ने फिलहाल प्रधानों की शपथ आगे बढ़ा दी है। इसके चलते प्रधानों को शपथ का इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि, जून में शपथ ग्रहण के बाद काम शुरू होने के आसार हैं।
मोदीनगर ब्लाक भोजपुर की कुल ग्राम पंचायतों में 47 ग्राम प्रधान है।  25 दिसंबर को प्रधानों का कार्यकाल खत्म हो चुका है, लेकिन कोरोना के चलते समय पर सरकार इस बार चुनाव नहीं करा सकी। गतमाह की पंचायत चुनाव कराए गए। मतगणना के बाद परिणाम भी आ गए है। ऐसे सभी पंचायतों को नए प्रधान भी मिल गए हैं, लेकिन पिछले काफी समय से क्षेत्र में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते अब सरकार ने प्रधानों की शपथ भी आगे टाल दी है। पहले मतगणना के बाद ही शपथ प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे जून तक बढ़ा दिया गया है। प्रधान जब तक शपथ नहीं लेंगे, तब तक कोई काम भी नहीं करा सकते हैं। ऐसे में गांव देहात में विकास कार्यों की रफ्तार भी सुस्त पड़ी है। पंचायतों के खाते में धनराशि तो है, लेकिन शपथ न होने के चलते काम नहीं हो पा रहे हैं। शासन स्तर से एडीओ पंचायत व सचिवों को भी फिजूल खर्ची न करने के निर्देश दिए गए हैं। ब्लाक अधिकारी फैजल अलाम का कहना है कि शासन से जैसे ही आदेश आएंगे, तत्काल शपथ ग्रहण कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here