Modinagar । सरस्वती शिशु मंदिर में आत्मनिर्भरता विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मनाया गया।
गांव गदाना में भगवान गंज मंडी स्थित तनिष्का भारत गैस  के तत्वाधान में आयोजित आत्मनिर्भरता विषय पर निबंध प्रतियोगिता तीन वर्गों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को तनिष्का भारत गैस के डायरेक्टर मुकेश गोयल ने बच्चों को प्रतीक चिन्ह व पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। पुरूस्कृत होने वाले बच्चों में कृष्णा निषाद, छवि, जेनब, पूजा, निशा शर्मा, इकराम, अमरीन, नैना व सृष्टि प्रमुख रहें। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों में कांता, विजय, सुरेश व विशेष अतिथियों में पत्रकार विनय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, आशुतोष मित्तल, मनीष गुप्ता, विकास गुप्ता, संदीप मोदी, सचिन गुप्ता, मोनिका अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, रचना मोदी, ज्योति गोयल, मोनिका गोयल, शैली सिंगल आदि लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक श्री जगबीर शर्मा जी ने इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया और बच्चों का निबंध प्रतियोगिता में किए गए अच्छे मैसेजेस के लिए उत्साहवर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here