Home AROND US Modinagar : एलिम्को कानपुर के सहयोग से किया गया सहायक उपकरण उपस्कर मापन शिविर का आयोजन

Modinagar : एलिम्को कानपुर के सहयोग से किया गया सहायक उपकरण उपस्कर मापन शिविर का आयोजन

0

मोदीनगर। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एलिम्को कानपुर के सहयोग से सहायक उपकरण उपस्कर मापन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 71 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें से  54 दिव्यांग बच्चों को  उपकरण हेतु चयनित किया गया। जिसमें 9 ट्राई साइकिल 12 व्हील चेयर 01 रोलेटर 02 सीपी चेयर 15 एमआर किट, 01 ब्रेल किट 38 कान की मशीन 06 कैलीपर्स कुल 95 उपकरण वितरण हेतु चिन्हित किए गए।
दिव्यांग बच्चों को 26 नवंबर को उनकी जरूरत अनुसार  मापित सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे शिविर में कानपुर एलिम्को से ऑडियोलॉजिस्ट विशाल मौर्य, पीएनटी आनंद क्षितिज, दीप्ति राजन, पीएनटी टेक्नीशियन,खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, जिला समन्यवक, डॉ0 राकेश कुमार, गौरव त्यागी, स्पेशल एजुकेटर लाल भवन कमलेश त्रिपाठी, सुनीता रानी, श्रीकांत,  राजीव, रविंद्रनाथ चतुर्वेदी, फिजियोथैरेपिस्ट राकेश कुमार यादव, सीमा तोमर आदि मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here