Home AROND US Modinagar : भ्रष्टाचार से क्षुब्ध सभासदों ने किया अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Modinagar : भ्रष्टाचार से क्षुब्ध सभासदों ने किया अनिश्चितकालीन धरना शुरू

0

मोदीनगर। नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार व विकास कार्य ना कराएं जाने से क्षुब्ध पालिका सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार ेस सभासदोंने पालिका गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करते हुए जमकर नारेबाजी की।
बताते चले कि पालिका प्रशासन द्वारा फैले भ्रष्टाचार व विकास कार्य पर लगे विराम से पालिका सभासद काफी समय से क्षुब्ध है। सभासदों ने ईओ शिवराज सिंह व पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी पर तमाम भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुये विकास कार्याें में सहयोग ना किए जाने का आरोप लगाया है। सभासदों का आरोप है कि शहर में विकास कार्य ठप्प है ओर लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल है। बोर्ड बैठक में पास हुए कार्य भी समय पर ना करायें जाने व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये सभासद सोमवार से पूर्व नियोजित धरने पर बैठ गयें है, हालांकि की धरने के प्रथम दिन ही पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी सभासदों के बीच पंहुचे ओर उन्होंने सभासदों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन सभासदों ने एकमत हो अपना विरोध जताते हुए विकास कार्य प्राथमिकता से कराएं जाने व कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार को बंद करायें जाने की मांग दोहराई है। इस दौरान धरनारत स्थल पर सभासद आलोक कौशिक, रमेश निर्वाल, विनोद गौतम, प्रदीप बागवा, बलराज सिंह, दिनेश, बाॅबी चैधरी, नीतिन, दुष्यंत, वेदप्रकाश चैधरी आदि मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here