Home AROND US Modinagar : पंजाबी संगठन द्वारा निवाड़ी रोड पर किया एक कार्यक्रम का आयोजन

Modinagar : पंजाबी संगठन द्वारा निवाड़ी रोड पर किया एक कार्यक्रम का आयोजन

0

एम0आई0टी कॉलिज निवाड़ी रोड पर पंजाबी संगठन मोदीनगर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश ढींगरा जी के निर्देशानुसार तथा प्रदेश संयोजक श्री पंकज जौली के नेतृत्व में महिला पंजाबी संगठन तथा युवा पंजाबी संगठन की घोषणा की गई तथा दोनों संगठनों की पूर्ण कमेटी द्वारा समाज हित में काम करने की
इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश संयोजक श्री पंकज जौली जी नें पंजाबी संगठन मोदीनगर के द्वारा किये गये कार्यो लाहड़ी मेंला, बैशाखी मेंला, परिचय सम्मेलन, आक्सीजन वितरण, शव रखने के लिए फ्रिजर बनाना, शव वाहन बनाना, बीमारी, पढ़ाई आदि कार्यो में सहयोग करना जैसे कार्यो की भरपूर प्रशंसा की तथा महिला पंजाबी संगठन तथा युवा संगठन के गठन की बधाई देते हुए समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा दी।
एम0आई0टी के चेयरमैन अजय ग्रोवर, सचिव देवेन्द्र ढींगरा ने बताया कि उनके कालेज में बी0टैक0, पालीटैक्नीक डिप्लोंमा, एम0बी0ए, डी0फार्मा, बी0बी0ए0, बी0एस0सी, बी0कॉम, एल0एल0बी, आदि कोर्स का संचालन किया जा रहा है। पंजाबी होनहार छात्र जिसने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों उसको हमारे कालेज द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी तथा निर्धन पंजाबी परिवारों के छात्रों के लिए विशेष छूट प्रदान की जायेगी।
ललित अरोड़ा, संयोजक, पंजाबी संगठन, उत्तर प्रदेश ने कहा कि विगत वर्षो से उत्तर प्रदेश पंजाबी संगठन के पदाधिकारी प्रत्येग शहर में जाकर कमेटियों के गठन तथा पंजाबियत के लिए कार्य करने का संकल्प ले कर मैदान में उतरें हैं। जिसकी कड़ी में आज का यह सफल प्रयास है।
शिक्षाविद् एवं संरक्षक महिला पंजाबी संगठन श्रीमती रीता बक्शी ने कहा कि पंजाबियत के लिए पंजाबी कल्चर को समझना अत्यन्त जरूरी है पंजाबी कल्चर आपस में मेल जोल रखना एक दूसरे का सहयोग करना तथा सुख-दूख में भागीदारी करना सिखाता है। उन्होने कहा कि हमें यह भी याद रखना है कि आजादी के समय हमारे बुजुर्गो नें क्या-क्या कठिनाई उठाई थी आज समाज को जिम्मेदार व्यक्ति उन्ही चीजों को याद करते हुए प्रत्येक सामाजिक कार्य में अग्रसर रहता है।
मंच पर उपस्थित प्रदेश संयोजक, श्री पंकज जौली, श्रीमती रीता बक्शी, श्री अजय ग्रोवर, चेयरमैन पश्चिमी उत्तर प्रदेंश, श्री ललित अरोड़ा, प्रदेश संयोजक, सलाहकार पश्चिमी उत्तर प्रदेंश, श्री राज ढींगरा, श्री ब्रजमोहन कपूर, महासचिव पंजाबी संगठन मोदीनगर, श्री राजकुमार खुराना, महिला पंजाबी संगठन की अध्यक्षा डा0 शालिनी नैय्यर तथा युवा पंजाबी संगठन के अध्यक्ष श्री अंकूर अरोड़ा उपस्थित थे। मंच संचालन लोकेश कुमार ढोडी मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया।
मंचासीन नेतृत्व द्वारा महिला पंजाबी संगठन तथा युवा पंजाबी संगठन की कार्यकारणी की घोषणा करने के साथ ही उपस्थित जनसमूह में आज के प्ररीपेक्ष्य को देखते हुए समाज के राजनितिक हिस्सेदारी पर एकमत स्वर से पंजाबी संगठन मोदीनगर की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विधायक पद के लिए श्री लोकेश कुमार ढोडी का नाम प्रस्तावित किया गया जिसका उपस्थित जनसमूह द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत कर समर्थन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here