disha bhoomi
disha bhoomi

Delhi, विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में भगवा लहराकर जहां भाजपा ने 8 दिन पहले ही होली मनाई, वहीं उसकी इस जीत का असर होली के बाजार पर भी जमकर दिख रहा है। पश्चिम बंगाल से देश की राजधानी दिल्ली तक बाजार इस बार मोदी पिचकारी से लेकर प्रधानमंत्री की शक्ल वाले मास्क (मुखौटे) से भरे पड़े हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर भी रंगों के पैकेट और पिचकारियों में खूब दिख रहा है।
भले ही कांग्रेस विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार गई हो, लेकिन पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी होली के बाजार में पीएम मोदी और योगी को खूब टक्कर देती दिख रही हैं। प्रियंका की फोटो वाली पिचकारी भी बाजार में खूब डिमांड में है।
50 रुपए से 4000 रुपए तक के मुखौटे व पिचकारी
कंपनियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को भुनाने के लिए उनकी शक्ल वाले मुखौटों को बाजार में उतारा है। साथ ही उनकी फोटो लगी पिचकारी भी बाजार में बेची जा रही है। कोलकाता के एक दुकानदार के मुताबिक, प्रधानमंत्री की तस्वीर वाली ‘मोदी पिचकारी’ की भारी मांग है। दुकानदार ने कहा, इसे लोग और ख़ासकर बच्चे सबसे ज़्यादा खरीद रहे हैं।
प्रयागराज के एक दुकानदार के मुताबिक, भाजपा की जीत के कारण पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की शक्ल वाले मास्क (मुखौटे) की इतनी मांग है कि सप्लाई कम पड़ रही है। योगी आदित्यनाथ के मास्क की डिमांड पहली बार आई है, लेकिन इतनी ज्यादा मांग है कि हम उसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
बाजार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह की फोटो के साथ बुलडोजर वाली प्लास्टिक पिचकारी की डिमांड देखने को मिल रही है। ये पिचकारी 50 से लेकर 2000 रुपये तक बाजार में उपलब्ध है। फैंसी पिचकारियां 150 से 4000 रुपये तक में बिक रही है।
गुलाल भी मांगा जा रहा है भगवा रंग का
एक अन्य दुकानदार ने बताया कि इस बार बाजार में यूं तो हर रंग का गुलाल मौजूद है, लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री भगवा रंग के गुलाल की हो रही है। भाजपा से जुड़ा रंग होने के कारण लोग ऐसा गुलाल खरीदकर पार्टी की जीत का जश्न मनाना चाहते हैं। पिछले दो साल कोरोना के कारण बाजार के लिए बेहद खराब रहे, लेकिन इस बार सेल्स बेहद हाई है और बढ़िया बिजनेस हो रहा है।
कोलकाता में बनकर सप्लाई हो रहे मोदी की शक्ल के मास्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शक्ल वाले मास्क उनकी धुर विरोधी ममता बनर्जी की सत्ता वाले कोलकाता में बन रहे हैं। एक मास्क निर्माता के मुताबिक, विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद अचानक ही मास्क की डिमांड दोगुनी हो गई है। बाजार में स्टॉक पहुंचते ही चंद घंटे में खत्म हो जा रहे हैं। इसके चलते हम कारीगरों को रात-दिन लगाकर मास्क तैयार कर रहे हैं। हाल ये है कि बच्चे से लेकर बड़े भी मोदी मास्क के मुरीद नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here