मेरठ : लगातार मिल रही चोरी की गाड़ियों के बीच मेरठ के कबाड़ियों पर पुलिस ने शिकंजा सख्‍ती के साथ कस दिया है। बुधवार की रात एएसपी की टीम ने पटेल नगर में अफजाल पुत्र इकबाल के गोदाम पर छापा मारा। गोदाम के अंदर से तीन लग्जरी गाडिय़ां और अन्य सामान बरामद किया गया। फोरेंसिक टीम बुलाकर गाडिय़ों की जांच की जा रही है। फिलहाल गोदाम स्वामी गाडिय़ों के कोई कागजात नहीं दे पाया है। पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है।

जांच के बाद की जाएगी गिरफ्तारी

एएसपी ईरज राजा ने बताया कि शाम के समय मुखबिर ने पटेल नगर में अफजाल पुत्र इकबाल के गोदाम के अंदर कटान के लिए चोरी की गाड़ी खड़ी रहने की सूचना दी। एएसपी ने देर रात सदर बाजार समेत अन्य थानों की पुलिस के साथ पटेल नगर में अफजाल के गोदाम पर छापामारी की। एएसपी ने बताया कि गोदाम के अंदर से फिलहाल तीन लग्जरी गाडिय़ां बरामद की गई हैं। साथ ही कुछ वाहनों के इंजन तथा चेसिस भी मिले है। एएसपी का कहना है कि उनके पास अन्य गोदामों में भी गाडिय़ां खड़ी रखने की सूचना है। उन गोदामों पर भी छापामारी की जाएगी। पुलिस ने गोदाम स्वामी अफजाल और उसके पिता इकबाल को अभी हिरासत में नहीं लिया है। एएसपी का कहना है कि गाडिय़ों की जांच के बाद ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here