Home AROND US Meerut: ऑनलाइन रेजिस्टशन किए बिना नहीं होगा वैक्सीनेशन

Meerut: ऑनलाइन रेजिस्टशन किए बिना नहीं होगा वैक्सीनेशन

0

राज्यों में हो रही वैक्सीन की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस अभियान को अपने हाथ में ले लिया था, वैक्सीनेशन अभियान की पूरी रणनीति बदल दी, लेकिन अभी भी देश के कई जिले लगातार अपना हाथ खड़ा कर रहे हैं। कह रहे हैं कि वैक्सीन की भारी कमी है।

ऐसा ही कुछ उत्तरप्रदेश के मेरठ में भी सामने आ रहा है। यहां वैक्सीन की कमी के कारण अब एक बार फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इसमें 40 फीसद को पहली डोज और 60 फीसद को दूसरी डोज लगाई जाएगी। इतना ही नहीं जिले के महज 45 केंद्रों पर ही टीकाकरण होगा,

जानकारी के मुताबिक 9300 लोगों को ही शुक्रवार को टीका लगाया जाएगा। पहली डोज लगवाने वालों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी है, जबकि दूसरी डोज के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन हो सकता है। हालांकि यह व्यवस्था सिर्फ दो जुलाई यानि शुक्रवार के लिए की गई है, लेकिन यदि वैक्सीन की कमी रही तो आगे भी यही व्यवस्था लागू रह सकती है।

जिला महिला अस्पताल, सरस्वती शिशु मंदिर कंकरखेड़ा, यूपीएचसी सरधना, यूपीएचसी जाकिर कालोनी, यूपीएचसी मवाना, सीएचसी दौराला और सीएचसी हस्तिनापुर में कोवैक्सीन लगाई जाएगी। 38 केंद्रों पर कोवीशील्ड लगेगी। 8100 डोज कोवीशील्ड तथा 1200 डोज कोवैक्सीन कुल 9300 डोज के लिए 45 स्थानों पर टीकाकरण होगा। प्रत्येक स्थान पर 40 प्रतिशत प्रथम डोज तथा 60 प्रतिशत बूस्टर डोज दी जाएगी। प्रथम डोज पूरी तरह से 100 प्रतिशत ऑनलाइन की गई है। जबकि बूस्टर डोज को 100 प्रतिशत ऑन द स्पॉट रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here