Home AROND US मेरठ : नगर पालिका में स्वच्छता सर्वेक्षण में कूड़े-कचरे से बढ़ेगी कमाई

मेरठ : नगर पालिका में स्वच्छता सर्वेक्षण में कूड़े-कचरे से बढ़ेगी कमाई

0

नगर पालिका कूड़े-कचरे से अपनी कमाई बढ़ाएगी। इसके लिए पालिका मुबारिकपुर रोड पर अपनी भूमि पर मेटेरियल रिकवरी फेसिलिटी सेंटर का निर्माण करा रही है।  इसी सापेक्ष में पालिका प्रशासन ने सेंटर की निर्माण दायी संस्था को तीन नोटिस जारी किए हैं। इसके निर्माण पर करीब 35 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।

नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में कचरा निस्तारण के लिए तमाम कवायदें चल रही हैं। इसी के तहत प्रत्येक नगर पालिका और नगर पंचायतों को अपनी उपलब्ध भूमि पर एक-एक मेटेरियल रिकवरी फेसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर का निर्माण कराना जरूरी है। मवाना नगरपालिका अपनी करीब छह सौ गज की भूमि पर इसका निर्माण करा रही है।  पालिका के जलकल अभियंता जयपाल इसके निर्माण की दो दिन के अंतराल से फोटोग्राफी कर अधिशासी अधिकारी को सौंप रहे हैं। अधिशासी अधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट डीएम को भेजी जाती है।

पालिका अधिशासी अधिकारी सुनील सिंह बताते हैं कि पहले चरण में मेटेरियल रिकवरी फेसिलिटी सेंटर पर अलग-अलग डस्टबिन रखी जाएंगे। उनमें सूखे कूड़ा-कचरे से लोहा और प्लास्टिक को अलग-अलग रखा जाएगा। उनको बेचकर पालिका अपनी आय में इजाफा करेगी। इसके अलावा दूसरे चरण में गीले कचरे से जैविक खाद बनाने की योजना है। तीन-चार वार्डों के लोगों को भी गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने को जागरूक किया जाएगा।

पालिका के मेटेरियल रिकवरी फेसिलिटी सेंटर में शहर से एकत्र कूड़े से प्लास्टिक, पॉलीथीन, लोहा, कपड़े, जूते चप्पल समेत अन्य प्रकार का ऐसा मेटेरियल अलग-अलग एकत्र किया जाएगा जिसे रिसाइक्लिंग कर उपयोग में लाया जा सके। इस कचरे को नगर पालिकाएं और नगर पंचायतें बेचकर अपनी आय बढ़ाएंगी। भविष्य में जैविक खाद की बिक्री भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here