Home AROND US Meerut : सीसीएसयू ने जारी की चौबीस अगस्त को होगी छुट्टी हुई परीक्षाएं

Meerut : सीसीएसयू ने जारी की चौबीस अगस्त को होगी छुट्टी हुई परीक्षाएं

0

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्‍नातक में बीए कोड संख्या ए012 और कोड संख्या ए013 की छूटी हुई परीक्षा का समय निर्धारित कर दिया है। अब यह परीक्षा 24 अगस्त को होगी। विश्वविद्यालय ने इसका परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से यह परीक्षा पहले पांच अगस्त को होने वाली थी। जो किन्ही कारणों से स्थगित कर दी गई, और 13 अगस्त को परीक्षा कराई गई थी जिस कारण इन छात्रों की परीक्षा छूट गई थी। ऐसे छात्र- छात्राओं को विश्वविद्यालय ने दोबारा से परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए मौका दिया है। सभी कालेजों से छात्रों की संख्या भी मांगी गई थी। लिस्‍ट आने के बाद इन छात्रों की परीक्षा कराने पर विचार किया जा रहा था। विश्‍वविद्यालय ने इन छात्रों के लिस्‍ट के आधार पर केंद्र और बैठने की व्‍यवस्‍था की है। साथ ही उन केंद्रों पर उसी हिसाब से सुविधाएं दी गई हैं। विश्वविद्यालय ने इनका परीक्षा कार्यक्रम तय कर दिया है। यह परीक्षा फाउंडेशन कोर्स में बीए अंग्रेजी और संस्कृत की होगी। पहले की तरह से परीक्षा बहुविकल्पी आधारित होगी। छात्र-छात्राओं को डेढ़ घंटे में प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का कार्य देख रहे रजिस्टार धीरेंद्र कुमार का कहना है कि छात्रों को यह आखरी मौका दिया गया है। इसके बाद अगर कोई वंचित होता है तो उसे परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा और उसे इस सत्र की अगली कक्षा में प्रवेश से वंचित कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here