Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar | गिन्नी देवी मोदी कन्या महाविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आइक्यूएसी काउंसलिंग एंड मेंटिंग सेल के तत्वावधान में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 वंदना शर्मा मुख्य वक्ता रही। उन्होंने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुऐ विभिन्न मानसिक विकार जैसे ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी), सिजोफ्रीमिया, बाइपोलर डिसऑर्डर, पैरानॉइड, डिसलेक्सिया, डिसग्राफिया, अटेंशन डेफिसिट हाइपर एक्टिविटी डिसऑर्डर आदि के विषय में  उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को जानकारी दी। इस मौके पर प्रो0 वंदना ने बताया कि जो भी छात्राएं किसी भी मानसिक समस्या से जूझ रही है, उन छात्राओं के लिए एक मेंटरसेल गठित किया गया। जिसमें छात्राएं अपनी-अपनी मानसिक समस्याओं को साझा कर उपाय कर सकती हैं। कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती नूतन सिंह आइक्यूएसी, समन्वयक डॉ0 सारिका पांडे, समन्वयक मेंटल रश्मि चौधरी, सह समन्वयक मीनू अग्रवाल, डॉ0 अर्चना मिश्रा, पूनम शर्मा, डॉ0 रिषिका पांडे, सुश्री ऐश्वर्या, सुश्री शालू, डॉ0 आकांक्षा, खुशबू, प्रेरणा, गार्गी सहित अन्य शिक्षिकाओं, छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी उपस्थित दर्ज की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here