Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar पश्चिम प्रदेश का सुप्रसिद्ध महामाया सीकरी देवी मेले का शनिवार को शुभारंभ हो चुका है, और मेला अपनी पूरी चरम सीमा पर पंहुचना शुरू
हो गया है। मेले के दूसरे दिन लगातार लाखों की संख्या में भक्तजनों का आना शुरू हो गया है। पूरा शहर व ग्रामीण क्षेत्र मां के नारों से गुंजायमान है।
मेले के चलते भारी संख्या में पंहुच रहे मां भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते पुलिस की यातायात व्यवस्था दयनीय है। हाइवे पूरी तरह से जाम के हवाले है। रविवार को भी हाइवे पर लंबा जाम लगा रहा। सिखैड़ा रोड़ से लेकर बस स्टैंड तक भीषण जाम लगा रहा। जाम से निजात दिलाये जाना यातायात पुलिस व प्रशासन के लिये भी चुनौती बना है कि मुख्य मार्ग के बीचों बीच रैपिड़ रेल निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। ऐसे में पंचमी व षष्ठी को लगने वाले विशाल मेले में मां के दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को यातायात पुलिस क्या राहत दिला पायेगी। हांलाकि पुलिस प्रशासन के लोग श्रद्धालुओं को जाम से निजात दिलाये जाने का खोखला दावा तो कर रहे है, लेकिन दो दिन के हालातों पर अगर नजर डाली जाये तो आने वाले दिनों में जिस समय मेला पूरे उफान पर होगा। पुलिस के लिये वाहन चालकों व श्रद्धालुओं को जाम से निजात दिलाये जाना एक बड़ी चुनौती होगी।
रविवार को द्वितीय नवरात्र के दिन भी भारी मात्रा में मां के दर्शन करने पंहुचे श्रद्धालुओं के आने से यातायात व्यवस्था की पोल खुल गई और
सारी व्यवस्था धरी रह गई। जाम का मुख्य कारण कटों पर यातायात पुलिस की तैनाती न होना, रैपिड़ रेल निर्माण कार्य व लोगों के रॉंग
साइड़ चलने के साथ ही संकेतों का न होना प्रमुख कारण माना जा रहा है। जिस कारण वाहन चालक जाम में फंस रहे है। सीओ पुलिस सुनील कुमार सिंह का कहना है कि कटों व मुख्य चैराहों पर यातायात पुलिस कर्मीयों की तैनाती की गई है। वाहन चालकों को हिदायत भी दी जाती है कि वह रॉंग साइड़ न चले। उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही यातायात पुलिस कर्मीयों की संख्या में इजाफा किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here