Dishabhoomi
Dishabhoomi

Modinagar कांवड यात्रा होने को तो इस यात्रा की तैयारियों के लिये शासन प्रशासन से लेकर स्वंय प्रदेश के मुख्यमंत्री भी निगरानी रखे हुये है। जिसे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की अग्नि परीक्षा भी कहा जाये तो अतिश्योक्ति न होगी।
कांवड यात्रा इस वर्ष कोविड के दो वर्षों बाद शुरू हो रही इसके लिए दिल्ली- मेरठ हाइवे पर शिवभक्तों की सुरक्षा में भारी इजाफा हुआ है। कांवड़ यात्रा के दौरान कोई अनहोनी न हो इससे पहले ही स्थानीय प्रशासन ने निपटना शुरू कर दिया है। गोविन्दपुरी से सीकरीकला तक हाइवे पर जहां लगभग कई दर्जन पुलिसकर्मी तैनात किए जायेंगे, वही हाइवे पर अस्थायी चौकी भी स्थापित होगी। जहां सब इंस्पेक्टर चौकी के प्रभारी के रूप में तैनात होगे, हाइवे पर पुलिस कोतवाली है। जिसमें कंट्रोल रूम भी स्थापित है। जहां प्रत्येक सूचना जनपद पुलिस में फ्लैश होती रहती है। इसके अतिरिक्त राज चौराहे पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। हाइवे पर पुलिस द्वारा कई प्वाइंट बनाए गये है। जहां पुलिसकर्मी के अलावा होमगार्ड भी तैनात हांेगे। हाइवे पर अस्थायी चौकी भी बनाई जा रही है। राज चौराहा, मैन बस स्टेंड, सीकरी पेट्रोल पंप, पर बेहद पुख्ता सुरक्षा के बंदोबस्त हो गये है। जहां सीसीटीवी से निगरानी होगी। वहीं ड्रोन से भी सुरक्षा होगी। असामजिक तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा।
हाइवे पर शिवभक्तों के भेष में पुलिस कर्मी करेगें सुरक्षा
हाइवे पर शिवभक्तों का आवागमन शुरू हाते ही शिवभक्तों की सेवा में कांवड़ सेवा शिविर भी लगेगें तो वही रात्रि में शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा लाइट के भी बंदोबस्त किए गए है। कांवड़ियों के भेष में भी पुलिस शिवभक्तों की सुरक्षा करेगी। सावन मास में शिवरात्रि के पावन पर्व पर बेगमाबाद में बाड़ा शिव मंदिर में कांवड़ियों के लिए तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर समिति द्वारा तैयारियां युद्धस्तर पर है। मंदिर के महंत ने बताया कि कांवड़ियों के ठहरने व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। व्यापारियों व समिति द्वारा लगाए जाने वाले प्रतिष्ठानों के लिए व्यवस्था हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here