Home Disha Bhoomi News घर का ताला तोड़कर करीब 13 लाख रुपए कीमत के जेवरात चोरी

घर का ताला तोड़कर करीब 13 लाख रुपए कीमत के जेवरात चोरी

0
घर का ताला तोड़कर करीब 13 लाख रुपए कीमत के जेवरात चोरी
Disha bhoomi

Ghaziabad | गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके की फॉर्च्यून रेजिडेंसी में चोरों ने महिला टीचर के फ्लैट का ताला तोड़कर करीब 13 लाख रुपए कीमत के जेवरात चुरा लिए। टीचर का पूरा परिवार दिवाली मनाने के लिए पैतृक गांव बुलंदशहर गया था। उनके वापस आने पर चोरी का पता चला।
वारदात के विरोध में रेजिडेंट्स सड़क पर उतर आए। उन्होंने प्रदर्शन किया और सोसाइटी की सिक्योरिटी पर सवाल उठाए।
दिवाली मनाने बुलंदशहर गया था परिवार
प्रीति सिरोही मूल रूप से बुलंदशहर में बीबीनगर क्षेत्र के सेहरा गांव की रहने वाली हैं। वे परिवार सहित राजनगर एक्सटेंशन की फॉर्च्यून रेजिडेंसी में फ्लैट नंबर ठ-1208 में रहती हैं।
प्रीति सिरोही गाजियाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग में बतौर टीचर तैनात हैं।
वे 23 अक्टूबर की सुबह दिवाली मनाने के लिए परिवार सहित गांव चली गई थीं और 27 अक्टूबर की देर शाम वापस आईं। उन्होंने देखा तो फ्लैट के ताले टूटे हुए थे। अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त था। अलमारी भी खुली पड़ी थी।
दो साल में चोरी की तीन घटनाएं
प्रीति सिरोही ने बताया, अलमारी से गोल्ड की काफी ज्वैलरी और करीब 25 हजार रुपए गायब मिले हैं।
उन्होंने यूपी-112 को फोन मिलाया, लेकिन कॉल नहीं लगी। इसके बाद प्रीति के बेटे ने नजदीक पुलिस चौकी पर पहुंचकर घटना की सूचना दी। तब पुलिस मौके पर आई और जांच-पड़ताल की। प्रीति सिरोही ने थाना नंदग्राम में शिकायत दर्ज कराई है।
उधर, रेजिडेंट्स का कहना है कि दो साल में चोरी की तीन घटनाएं हुई हैं।
ऐसे में सोसाइटी में रहने का क्या फायदा? उन्होंने सोसाइटी की सिक्योरिटी पर सवाल उठाते हुए प्रोटेस्ट भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here