Home AROND US Meerut : अपहरण बेटी की तलाश में पिता ने दरोगा के घर की छत से कूदकर की आत्महत्या

Meerut : अपहरण बेटी की तलाश में पिता ने दरोगा के घर की छत से कूदकर की आत्महत्या

0

अपहरण बेटी की तलाश में बरेली से मेरठ आए पिता ने विवेचक दरोगा के घर से कूदकर जान दे दी। पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। दरोगा शव को मृतक के घर बरेली लेकर चला गया।
बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के गांव से पांच महीने पहले संदिग्ध हालात में युवती गायब हो गई थी। पिता ने बरेली में अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमे की जांच इज्जतनगर थाने की प्रहलादपुर पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा सुनील कुमार कर रहे थे।  इस पर लड़की का पिता, दरोगा सुनील कुमार, ड्राइवर पंकज, एक कांस्टेबल मंगलवार को बुलंदशहर गए, लेकिन युवती नहीं मिली। इसके बाद पता चला कि युवती अपने प्रेमी के साथ मेरठ में है। यहां पर लड़की के पिता ने छत से कूदकर जान दे दी। पल्लवपुरम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पिता पांच माह से बेटी को ढूंढ रहा था।

पुलिस को साथ लेकर वह कई जगह पर गए, लेकिन बेटी का सुराग नहीं लगा। उसे उम्मीद थी कि बेटी मेरठ में मिल जाएगी। पुलिस ने बताया है कि पीड़ित रोजाना थाने पहुंचकर बेटी को बरामद कराने की मांग करता था। दरोगा के मकान की छत से कूदने पर भी सवाल उठ रहे हैं। दरोगा सुनील कुमार का कहना है कि बेटी न मिलने पर पीड़ित परेशान था। मंगलवार को भी किराए की टैक्सी में दरोगा और सिपाही के साथ पीड़ित पहले तो बुलंदशहर और फिर मेरठ आए थे।पीड़ित की मौत के बाद सवाल उठ रहे हैं। बताया कि दरोगा अपने परिवार के साथ सोए हुए थे। सिपाही और ड्राइवर दूसरे कमरे में थे। पीड़ित को छत पर सोना बताया है। इसको लेकर अभी पल्लवपुरम पुलिस जांच कर रही कि छत पर पीड़ित के साथ कौन-कौन थे। दरोगा इसकी भी जांच चल रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here