Home AROND US गाज़ियाबाद में एस एस पी कलानिधि नैथानी ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद हुए पुलिस वालो को रिज़र्व पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी

गाज़ियाबाद में एस एस पी कलानिधि नैथानी ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद हुए पुलिस वालो को रिज़र्व पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी

0

पुलिस स्मृति दिवस 2020 के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्री कलानिधि नैथानी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में अपने कर्तव्य परायण के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

“भारत की उत्तरी सीमा लद्दाख के हिमाच्छादित क्षेत्र में 21 अक्टूबर 1959 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवान नियमित गश्त के लिए निकले थे। उसी समय घात लगाकर स्वचालित राइफल व मोटरों से लैस चीनी सैनिकों ने अचानक उन पर छल पूर्वक हमला कर दिया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस के बहादुर जवानों ने अप्रतिम शौर्य एवम् कुशलता का प्रदर्शन करते हुए शत्रुओं का मुकाबला कर अपने प्राणों की आहुति दी। इन वीर शहीद पुलिसजनों की याद में प्रतिवर्ष पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर एसएसपी द्वारा श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय का संदेश

” विगत 1 वर्ष में कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीर पुलिस जनों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
1 सितंबर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक की अवधि में संपूर्ण भारत में कर्तव्य की वेदी पर 264 पुलिसजनों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया है इनमें उत्तर प्रदेश के 9 पुलिस जन क्रमशः पुलिस उपाधीक्षक श्री देवेंद्र मिश्र, उप निरीक्षक श्री अनूप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक श्री महेश कुमार यादव, उप निरीक्षक श्री नेबू लाल, मुख्य आरक्षी श्री जितेंद्र कुमार मौर्य, आरक्षी श्री जितेंद्र पाल, आरक्षी श्री सुल्तान सिंह, आरक्षी श्री राहुल कुमार, एवं आरक्षी श्री बबलू कुमार सम्मिलित हैं। कर्तव्य पालन के दौरान सर्वोच्च बलिदान करने वाले इन वीरों के पराक्रम से संपूर्ण उत्तर प्रदेश पुलिस बल गौरवान्वित है एवं इनके इसे त्याग के लिए सदैव इनका ऋणी रहेगा”।

“मैं इस पुनीत अवसर पर अपने तथा प्रदेश पुलिस बल की ओर से इन सभी वीर पुलिस जनों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं साथ ही उनके परिवार को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव उनके साथ हैं।”

उत्तर प्रदेश के समस्त पुलिस जन इनके महान कर्तव्य व अप्रतिम बलिदान की सराहना में नतमस्तक हैं और अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”

पढ़कर सभी पुलिस कर्मियों को सुनाया गया। एवं शहीद हुए पुलिसकर्मियों की शौर्य गाथा के बारे में बताया जिन्होंने कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहुति देकर देश रक्षा में श्रेष्ठ बलिदान दिया।

एसएसपी द्वारा उपरोक्त अवधि के दौरान गाजियाबाद पुलिस के दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना तथा परिजनों को शाल व नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही आश्वस्त किया कि आपकी हर परेशानी में पुलिस विभाग आपके साथ खड़ा हुआ है।

इस अवसर पर श्रीमती भारती सिंह सेनानायक 41 वी वाहिनी पीएसी, श्री योगेश सिंह सेनानायक 47 वीं वाहिनी पीएसी, श्री नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री अभिषेक वर्मा पुलिस अधीक्षक नगर, श्री ज्ञानेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय, श्री रामानंद कुशवाहा पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री सरवन टी सहायक पुलिस अधीक्षक, श्री आरके सिंह सहायक रेडियो अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे

Disha bhoomi Disha bhoomi Disha bhoomi Disha bhoomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here