Home AROND US इतिहास में दर्ज 24 फरवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं

इतिहास में दर्ज 24 फरवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं

0
इतिहास में दर्ज 24 फरवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं
Disha Bhoomi

24 फरवरी की महत्वपूर्ण घटनाओं

1483 : भारत के पहले मुगल बादशाह बाबर (जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर) का जन्म हुआ था.
1739 : ईरान के नादिर शाह की हमलावर फौजों ने भारत के मुगल बादशाह मोहम्मद शाह की फौज को करनाल की लड़ाई में हराया था.
1942 : नाजी नेताओं के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए वॉयस ऑफ अमेरिका ने जर्मन में अपना पहला प्रसारण किया था.
1948 : दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री, अन्नाद्रमुक की नेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का जन्म हुआ था.
1961 : मद्रास की सरकार ने राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने का फैसला किया था.
1981: ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और लेडी डायना की शादी का बकिंघम पैलेस की ओर से औपचारिक ऐलान किया गया था.
1983 : असम में तीन सप्ताह की जातीय और राजनीतिक हिंसा में 1300 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
2002 : कनाडा ने पुरुषों की आइस हॉकी स्पर्धा में 50 वर्ष बाद पहला स्वर्ण पदक जीता था. कनाडा को आइस हॉकी का जनक माना जाता है.
2013 : राउल कास्त्रो को दूसरे कार्यकाल के लिये क्यूबा का राष्ट्रपति चुना गया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here