Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

29 जून की ऐतिहासिक घटनाये

1915 – एडमॉन्टन इतिहास में 1915 का उत्तरी सास्काचेचेवन नदी में सबसे खराब बाढ़ आयी थी.
1922 – युगोस्लावियाई कवि वास्को पोपा का जन्म हुआ था.
1916 – ब्रिटिश राजनयिक ने आयरिश राष्ट्रवादी रोजर कैसमेंट को ईस्टर राइजिंग में अपने हिस्से के लिए मौत की सजा सुनाई थी.
1945 – कार्पैथियन रूटेनिया सोवियत संघ द्वारा कब्जा कर लिया गया था.
1950 – कोरियाई युद्ध: अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन ने कोरिया के समुद्री में नाकाबंदी को अधिकृत किया था.
1974 – इसाबेल पेरोन ने अर्जेंटीना की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी.
1975 – स्टीव वोजनीक ने ऐप्पल आई कंप्यूटर के अपने पहले प्रोटोटाइप का परीक्षण किया था.
1976 – सेशेल्स यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्र हो गए था.
1976 – पूर्वी बर्लिन में यूरोप के कम्युनिस्ट और श्रमिक दलों का सम्मेलन आयोजित किया गया था.
1987 – विन्सेंट वान गोग की पेंटिंग, ले पोंट डी त्रिनक्वेंटल, लंदन, इंग्लैंड में नीलामी में $ 20.4 मिलियन के लिए खरीदी गई थी.
1995 – सांपोंग डिपार्टमेंट स्टोर दक्षिण कोरिया के सियोल के सेचो जिले में गिर गया, जिसमें 501 की मौत हो गई और 937 घायल हो गए थे.
2002 – दक्षिण कोरिया और उत्तरी कोरिया के बीच नौसेना के संघर्ष से छह दक्षिण कोरियाई नाविकों की मौत हो गई और उत्तरी कोरियाई पोत का डूब गया था.
2007 – ऐप्पल इंक ने अपना पहला मोबाइल फोन, आईफोन जारी किया था.
2014 – इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और लेवेंट ने सीरिया और उत्तरी इराक में अपनी खलीफा घोषित कर दी थी.
2014 – आईएसआईएस नाम से एक नयी खिलाफत की स्थापना के साथ अबु बक्र अल-बगदादी ने स्वयं को खलीफा नामित किया था.

29 जून को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति

1861 – हिन्दी के प्रथम तिलिस्मी लेखक देवकीनन्दन खत्री का जन्म हुआ था.
1893 – प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद पी. सी. महालनोबिस का जन्म हुआ था.

29 जून को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन

1873 – बंगला भाषा के प्रसिद्ध कवि माइकल मधुसूदन दत्त का निधन हुआ था.
1931 – भारतीय साहित्यकार, पत्रकार मेहता लज्जाराम का निधन हुआ था.
1961 – भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ एवं प्रथम रक्षामंत्री सरदार बलदेव सिंह का निधन हुआ था.
1966 – भारत के प्रसिद्ध विद्वान, भाषा-वैज्ञानिक और गणितज्ञ दामोदर धर्मानंद कोसांबी का निधन हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here