Home AROND US इतिहास में दर्ज 05 अगस्त की महत्वपूर्ण घटनाएं

इतिहास में दर्ज 05 अगस्त की महत्वपूर्ण घटनाएं

0

देश और दुनिया के इतिहास में 5 अगस्‍त के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं:

(5 August की ऐतिहासिक घटनाये)

1914 – क्लीवलैंड, ओहियो में, पहली इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट स्थापित की गयी थी.
1925 – प्लेड साइमू का निर्माण वेल्श भाषा के ज्ञान को प्रसारित करने के उद्देश्य से किया गया था.
1947 – इंडोनेशिया में हॉलैंड ने राजनीतिक कार्यवाइ बंद कर दी थी.
1949 – इक्वाडोर में एक भूकंप ने 50 शहरों को नष्ट कर दिया और 6,000 से अधिक की मौत हो गई थी.
1960 – बुर्किना फासो, जिसे अपर वोल्टा के नाम से जाना जाता है, फ्रांस से स्वतंत्र हो गया था.
1973 – यूएसएसआर से मंगल 6 लॉन्च किया गया था.
1979 – अफगानिस्तान में माओवादियों ने सैन्य विद्रोह का प्रयास किया था.
1989 – निकारागुआ में सैंडिनिस्टा नेशनल लिबरेशन फ्रंट के साथ बहुमत जीतने के साथ आम चुनाव आयोजित किए गए थे.
2003 – मैरियट होटल के बाहर इंडोनेशियाई राजधानी जकार्ता में एक कार बम विस्फोट में 12 की मौत हो गई और 150 घायल हो गए थे.
2011 – नासा के वैज्ञआनिकों ने साइंस पत्रिका में मंगल ग्रह पर बहता पानी होने का दावा किया था.
2011 – नासा द्वारा बृहस्पति का अध्ययन करने के लिए अंतरिक्ष शोध यान जूनो लांच किया गया था.
2012 – ओक क्रीक की शूटिंग ओक क्रीक, विस्कॉन्सिन में एक सिख मंदिर में हुई, जिसमें 6 लोग मारे गए थे.

(5 August को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

1890 – मराठी साहित्यकार एवं प्रसिद्ध समाजसेवी दत्तो वामन पोतदार का जन्म हुआ था.
1890 – चाँद पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का जन्म हुआ था.
1915 – प्रसिद्ध कवि शिवमंगल सिंह सुमन का जन्म हुआ था.
1947- हिन्दी के प्रसिद्ध कवि वीरेन डंगवाल का जन्म हुआ था.
1975 – बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री काजोल का जन्म हुआ था.
1987 – भारतीय अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा का जन्म हुआ था.

(5 August को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

1998 – बुल्गारिया के 36वें प्रधानमंत्री टोडर ज़िकोव का निधन हुआ था.
1950 – भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और असम के प्रथम मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई का निधन हुआ था.
2000 – भारत के महान् और ख्यातिप्राप्त क्रिकेटरों में से एक लाला अमरनाथ का निधन हुआ था.
2014 – प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट, जिन्होंने ‘चाचा चौधरी’ कार्टून चरित्र बनाया प्राण कुमार शर्मा का निधन हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here