Home AROND US Ghaziabad : दो महीने से लापता पत्नी के मामले में पति ने सास ससुर पर की रिपोर्ट दर्ज

Ghaziabad : दो महीने से लापता पत्नी के मामले में पति ने सास ससुर पर की रिपोर्ट दर्ज

0

गाजियाबाद। करीब दो महीने से लापता पत्नी के मामले में पति ने ऑनर किलिंग की आशंका जाहिर करते हुए अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पत्नी की कॉल आ गई। पीड़ित युवक का कहना है कि उसने प्रेम विवाह किया था। लापता होने के बाद से वह लगातार सास-ससुर से संपर्क कर रहा था, लेकिन वह पत्नी के बारे में गुमराह करते रहे। शनिवार को मधुबन बापूधाम थाने में कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कराया तो सोमवार को पत्नी ने अपनी मां के नंबर से फोन किया। संजय नगर सेक्टर-23 निवासी हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने ज्वाला नगर रामपुर निवासी दिव्यांशी से 31 अगस्त 2020 को प्रेम विवाह किया था। दिव्यांशी के माता-पिता ने दिव्यांशी पर घर से जेवर-नगदी चुराकर ले जाने का केस रामपुर के ज्वाला नगर थाने में दर्ज कराया था

जिसमें पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। आरोप है इसके बाद से दिव्यांशी के परिजन हत्या की धमकी देने लगे। हिमांशु का कहना है कि 17 जून 2021 को उनकी पत्नी संदिग्ध हालात में लापता हो गई 18 जून को उन्होंने मधुबन बापूधाम थाने में शिकायत दी। उन्होंने पत्नी दिव्यांशी के माता-पिता से संपर्क किया कभी दिव्यांशी के पुणे में होने तो कभी रिश्तेदारी में होने की बात कही।  पुलिस ने शक के आधार पर दिव्यांशी के माता-पिता के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था।  हिमांशु का कहना है कि सोमवार को सास के नंबर से मिस कॉल आई। कॉल करने पर उधर से दिव्यांशी बोली। उसने छोड़कर जाने का कारण पूछा तो वह उल्टे उन पर आरोप लगाने लगी। कहा कि उन्होंने ही उसे घर से निकाला है। मधुबन बापूधाम एसएचओ देवपाल पुंडीर का कहना है कि पीड़ित की पत्नी को बुलाकर पूछताछ की जाएगी। इसके बाद कार्रवाई होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here