Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar लखीमपुर खीरी में दो बहनों की हत्या के मामले में गुरुवार को मोदीनगर में भी दलीत समाज के लोगों में भी काफी रोष देखने को मिला। दलित समाज के लोगों ने लखीमपुर में दो बेटियों के साथ हुई हृदयविदारक घटना की जंहा घोर निदंा की, वही सरकार से इस घटना के आरेापियों को फांसी की सजा दिलायें जाने व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलायें जाने की मांाग की है।
राष्ट्रीय मिशन आत्मरक्षक बेटियां एवं अमोघ मार्शल आर्ट अकेडमी के संचालक मास्टर मुकेश सिद्धार्थ ने कहा कि लखीमपुर खीरी मे हुई दिल दहलाने वाली घटना बेहद ही शर्मनाक और अतिनिंदनीय हैं। अपने घर के बाहर बैठी दो बेटियों का जबरन अपहरण और उनके साथ की गई क्रूरता व हत्या से पूरा दलित समाज आहत है और घटना की निंदा करता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश मे बेटियों के साथ हो रही क्रूरता कि घटनाओं मे सबसे ज्यादा घटना बहुजन समाज कि बेटियों के साथ ही सुनने और देखने को मिल रही है। मास्टर मुकेश सिद्धार्थ ने कहा कि उनका संगठन सरकार से अपील करता है कि ऐसे अपराधियों के साथ सख्ती से कार्यवाही कर सीधा फांसी कि सजा दिलाई जायें। सिद्धार्थ ने बेटियों के लिए सभी स्कूल, कॉलेजांे मे आत्मरक्षक ट्रेनिंग क्लास भी अनिवार्य की जाने की वकालत करते हुए कहा कि इसके प्रशिक्षण से देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा सफल हो पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here