अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे चंद्रशेखर आजाद की 90 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति द्वारा पोस्टमार्टम चौराहे पर स्थित चन्द्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा की साफ सफाई करने के बाद माल्यार्पण और पुष्पांजलि करके पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने ‘भारत मां के अमर सपूत चंद्रशेखर आजाद को याद करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद जी से अंग्रेजी हुकूमत थर-थर कांपती थी, उन्होंने कहा था कि “मैं आज़ाद था, आज़ाद हूं, आज़ाद रहूंगा” और वो सच में अपनी अंतिम सांसों तक आज़ाद रहे। उनके राष्ट्रप्रेम ने देश के लाखों युवाओं के हृदय में स्वाधीनता की लौ जलाई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद जी ने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में हजारों-लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान न्योछावर किया, जिसमे चन्द्रशेखर आजाद जी ने भी भारत माँ को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दिया, इनका बलिदान युगों युगों तक याद रखा जाएगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा मीडिया प्रमुख अम्बिकेश पांडेय ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद जी की जीवनी से आज भी देश के युवा प्रेरणा लेते हैं। मध्य प्रदेश में 23 जुलाई 1906 को चन्द्रशेखर आजाद का जन्म हुआ, करीब 14 साल की उम्र में वो आंदोलनों से जुड़ गए। उसी वक्त उन्हें जेल भी जाना पड़ा और उसके बाद अंग्रेजों को हमेशा ही चंद्रशेखर आजाद खटकते रहे। आजाद ने ठानी थी कि कोई अंग्रेज उन्हें कभी जिंदा नहीं पकड़ पाएगा और ऐसा ही हुआ, अंतिम समय मे 27 फरवरी 1931 को उन्होंने अल्फ्रेड पार्क (चन्द्रशेखर आजाद पार्क) प्रयागराज में अंग्रेजो से घिर जाने के बाद अपनी ही बंदूक की गोली से अपने प्राणों की आहुति दे दी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करके उनको याद किया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था के रमाशंकर तिवारी ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद जी, समिति अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र, भाजपा मीडिया प्रमुख अम्बिकेश पांडेय, धीरज तिवारी समिति के राहुल मिश्र, संगम लाल कन्नौजिया, नागेंद्र गुप्ता, सुधाकर सिंह, रमाशंकर तिवारी, मनीष पांडेय जी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here