Modinagar – उत्तर प्रदेश भूजल प्रबंधन एवं विनियमन अधिनियम 2019 की धारा दो-5 के लागू होने के बाबजूद मोदीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में भूजल का जमकर दोहन हो रहा है।
मोदीनगर सर्किल क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में अवैध कॉलोनियां व सिखैड़ा रोड इंडस्ट्रीज एरिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित औद्योगिक प्रतिष्ठानों में वर्षों से भूजल का दोहन जमकर हो रहा है, लेकिल विभागीय दृष्टिकोण से अभी तक किसी भी संस्थान या प्रतिष्ठान पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे जल का संकट होने की संभावना प्रबंल हो रही है।विभागीय जानकारी को अगर सच माना जाये ंतो मोदीनगर क्षेत्र नोटिफाई एरिया में आता है। यंहा जल दोहन पर सख्त प्रतिबंध है, बाबजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं होने पर यंहा सैकड़ों स्थानों पर जल का दोहन किया जा रहा है। लघु सिचांई विभाग के अधिाकरियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर समय समय पर जल दोहन को रोकने के लिए कार्यवाही की जाती है। इसके लिए जल्दी ही अभियान चलाया जायेंगा और लोगों को जागरूक किया जायेंगा।