गाजियाबाद। गर्मी बीत गई नगर निगम का जलकल विभाग लोगों को पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं दे पाया। वार्ड-11 के नंदग्राम क्षेत्र और वार्ड-1 के बागू-क्रिश्चयन नगर समेत कई कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति ठप हुई तो सोमवार को इन क्षेत्रों की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने नगर निगम मुख्यालय पर अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां न सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है और न ही पानी की पर्याप्त आपूर्ति दी जा रही है। पार्षद विनोद कुमार ने बताया कि जल निगम की ओर से नंदग्राम में पानी की टंकी बनाई हुई है, लेकिन इनमें पानी ही नहीं पहुंचता। उनके वार्ड के नंदनी एंकलेव, संगम विहार, वैंबे कॉलोनी, उत्तरांचल नगर समेत ज्यादातर कॉलोनियों में अभी तक सीवर लाइन ही नहीं डाली गई है। जल निगम ने कुछ कॉलोनियों में सीवर लाइन डाली है, लेकिन सड़कों की मरम्मत नहीं कराई।

उन्होंने पानी की आपूर्ति ठप होने पर गुस्सा जाहिर किया। पार्षद द्रोपदी देवी ने महापौर के कैंप कार्यालय पहुंच ज्ञापन दिया। महापौर आशा शर्मा ने उन्हें वार्ड में 10 एचपी क्षमता का नलकूप लगवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने महाप्रबंधक जल को नलकूप लगाने के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए। पार्षद ने वार्ड की कई सड़कों की बदहाली की भी शिकायत की। निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता देशराज सिंह ने उन्हें सर्वे कराकर सड़कों की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here