स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है। ट्रांस हिडन में माल से लेकर बाजार तक सब तिरंगे के रंग में रंग गए हैं। माल में लोगों के लिए आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। वहीं स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। दिल्ली बार्डर पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ होटल-ढाबों पर भी संदिग्धों की जांच हो रही है। वैशाली सेक्टर तीन स्थित महागुन माल के महाप्रबंधक फैसल खान ने बताया कि तिरंगे के रंग का सेल्फी प्वाइंट बनाने के साथ पूरे माल को सजा दिया गया है। माल के प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्पडेस्क भी बनाई गई है जहां पर कोविड से जुड़ी सभी जानकारी लोगों को दी जाती है। उधर, शाप्रिक्स माल के मैनेजर विक्रम भाटी ने बताया कि माल की सुरक्षा बढ़ने के साथ सजावट भी की जा रही है।

वहीं ट्रांस हिडन के शिप्रा माल, ईडीएम माल, व‌र्ल्ड स्क्वायर माल समेत अन्य माल को सजाकर स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाजार में तिरंगे से लेकर पतंग तक की बिक्री शुरू है। लोग इस बार मांग कर रहे है कि रविवार को लॉकडाउन से छूट दी जाए, ताकि लोग आजादी का जश्न उत्साह के साथ मना सकें। सुरक्षा पुख्ता करने में जुटी पुलिस : स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा में सेंध न लगे, इसके लिए पुलिस व खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि ट्रांस हिडन दिल्ली से सटा है। ऐसे में दिल्ली बार्डर पर सघन चेकिग चलाई जा रही है। इसके साथ ही होटल, ढाबों की भी नियमित चेकिग की जा रही है। रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। होटल व ढाबों के संचालकों को चौकी प्रभारी से लेकर अधिकारियों तक के नंबर देकर संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के प्रतीत होने पर सूचना देने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here