Ghaziabad । इंदिरापुरम में नंदग्राम निवासी होटल संचालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की पैरवी कर रही अधिवक्ता द्वारा घटना से जुड़े साक्ष्य चुराकर उन्हें मिटाने का मामला सामने आया है। मृतका की विधवा मां ने कोर्ट के आदेश पर पड़ोसी अधिवक्ता व उसके पति के खिलाफ नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि अधिवक्ता ने पुलिस को देने के बहाने से होटल के कैमरों की फुटेज, बेटी का लैपटॉप आदि सामान ले लिया और आरोपियों से साठगांठ कर हत्या से जुड़े साक्ष्य मिटा दिए।
महिला का कहना है कि वह विधवा हैं। उनका 24 वर्षीय लकवाग्रस्त बेटा बिस्तर पर रहता है। उनकी बड़ी बेटी इंदिरापुरम क्षेत्र में होटल संचालन कर आजीविका चलाती थी। पार्टनर कपिल कुमार ने अपने साथी मोहित राणा पुंडीर व नौकर राजा के साथ मिलकर 29 अक्तूबर 2020 को उनकी बेटी की जहर देकर हत्या कर दी थी। बाद में बेटी के साथ दुष्कर्म होने का भी पता चला था। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में दुष्कर्म व हत्या का केस दर्ज हुआ था। महिला का कहना है कि उनके पड़ोस में रहने वाली अधिवक्ता उनके पास आई और सहानुभूति दिखाते हुए बेटी का केस लड़ने के लिए कहा। पड़ोसी होने के कारण उन्होंने केस उसे दे दिया।
महिला के मुताबिक 31 अक्तूबर 2020 की रात 8 बजे अधिवक्ता अपने पति के साथ उनके घर आई और उनकी छोटी बेटी व देवर को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची। वहां अधिवक्ता ने होटल में लगे कैमरों की फुटेज पैन ड्राइव में ले ली और डीवीआर से फुटेज डिलीट कर दी। इसके अलावा बेटी का लैपटॉप व अन्य कीमती सामान भी अधिवक्ता ने ले लिया। बेटी का सामान ले जाने का विरोध करने पर अधिवक्ता ने कहा कि यह सभी सामान केस से जुड़ा सुबूत है, जिसे वह विवेचक के सुपुर्द कर देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here