गाजियाबाद : थाना परतापुर, मेरठ के मोहिउद्दीनपुर निवासी नवविवाहिता आरती (21) की सोमवार सुबह कविनगर थानाक्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसने मायके में रहने के दौरान कीटनाशक दवा खा ली थी।
एसएचओ कविनगर नागेंद्र चौबे ने बताया कि मोहिउद्दीनपुर निवासी आरती (21) पुत्री सुंदर सिंह की शादी करीब 6 माह पूर्व अयादनगर बाबूगढ़ कैंट, हापुड़ निवासी ओमप्रकाश सिंह के साथ हुई थी। ओमप्रकाश खेती का काम करता है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरती बीते कुछ दिनों से मायके में ही रह रही थी। वहीं उसने कीटनाशक पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे कविनगर थानाक्षेत्र के सर्वोदय अस्पताल ले आए। यहां आरती ने सोमवार को दम तोड़ दिया। एसएचओ का कहना है कि आरती के परिजन और ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे हुए थे। दोनों पक्षों ने शव का पोस्टमार्टम न कराने की मांग की। बावजूद इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here