गाजियाबाद। मसूरी के आकाश विहार डासना और मयूर विहार डासना में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिताओं के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में दोनों ही महिलाओं को गर्भपात हो गया। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मसूरी पुलिस ने केस दर्ज कर मामलों की जांच शुरू कर दी है। सीओ सदर कमलेश पांडेय का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
मसूरी के आकाश बिहार डासना निवासी शबनम का निकाह लिसाड़ी गेट मेरठ निवासी दानिश के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर शबनम को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। मांग पूरी न होने पर वह शबनम पर मानसिक दबाव बनाकर आत्महत्या के लिए उकसाते थे। बाद में पता चला कि शबनम का पति नशा करता है। विरोध करने पर दानिश ने मारपीट की और ससुरालियों ने भी दानिश का ही साथ दिया। पीड़िता के मुताबिक पति के अलावा सास शबनम, ससुर तहसीन, ननद आसमा उर्फ गुड़िया के अलावा शाहनवाज ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसका गर्भपात हो गया। मसूरी पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। डासना निवासी यूनुस का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी सानिया की शादी करीब दो साल पहले हिना कॉलोनी निवासी आरिफ के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए सानिया को तंग करने लगे थे। बाद में पता चला कि आरिफ तलाकशुदा है और यह बात छिपाकर शादी की गई। उसने पहली पत्नी से तलाक के बदले में 6 लाख रुपये देने तय किए थे। इस रकम को लाने का दबाव वह सानिया पर डाल रहा था। आरोप है कि 29 जुलाई को पति व सास मीना ने सानिया से मारपीट की, जिससे उसका गर्भपात हो गया। इसी हालत में सानिया को घर से निकाल दिया गया। मसूरी पुलिस ने पति व सास के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here