Ghaziabad । दिवाली बीत गई फिर भी नगर निगम शहर से कूड़ा नहीं उठवा पाया। 37 दिन बाद भी कूड़ा डालने के स्थान का स्थायी तो दूर वैकल्पिक समाधान नहीं निकल पाया है। दिवाली पर नगर निगम के कूड़ा वाहनों ने सिर्फ पॉश कॉलोनियों से कूड़ा उठाया, लेकिन उसे जहां जगह मिली वहां डाल दिया गया। गोवर्धन के दिन फिर से कूड़े के साथ सफाई संबंधी समस्या देखने को मिली।
शहर में रईसपुर गांव के पास, राजनगर एक्सटेंशन, हज हाउस के पास सहित हाईवे किनारे कूडे़ के ढेर लगे हुए हैं। सभी अस्थायी ढलाव घर कूड़े से लबालब होने से निगम की वैकल्पिक व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है। नगर निगम कर्मियों को आबादी के बाहर जहां जगह मिल रही है, वहीं कूड़ा डाला जा रहा है। एक माह बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से लोगों का सब्र जवाब देना शुरू हो गया है। पिछले दिनों कूड़े और बदबू से परेशान चिरंजीव सेक्टर-आठ के लोगों ने नगर आयुक्त से शिकायत कर समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की थी। ऐसे में अब कूड़े की समस्या से अजीज आ चुके लोग आवाज उठाने लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here