Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar। सामाजिक सेवा में कार्यरत गैर सरकारी संस्था प्रकाशम् द्वारा तेल मिल गेट स्थित मदनपुरा में पढ़ो पढाओ योजना के अन्तर्गत गरीब विद्यार्थियों हेतु एक मुफ्त शिक्षण केंद्र चलाया जा रहा है।
सत्र समाप्ति के अवसर पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 अनुपम गर्ग व शिवोम शर्मा द्वारा बच्चो को मैडल व प्रशस्ति पत्र वितरित किए गयें। कार्यक्रम में उत्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष सीए राहुल, अरुण गुप्ता, अनिल भार्गव इत्यादि वक्ताओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए समाज में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। संस्था की ट्रस्टी डॉ0 सोनिका जैन ने बच्चों के भविष्य को लेकर उनका व उनके उनके माता पिता का मनोबल बढ़ाया। बच्चो द्वारा रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शंमा बांध दी। सुनील भार्गव ने बताया गया कि उक्त संस्था विगत चार वर्षो से नगर में कार्यरत है, तथा इसकी घर पर अस्पताल योजना भी शहर में काफी लोकप्रिय है। इस योजना के अन्तर्गत चिकित्सा उपकरण लोगो की अस्थायी आवश्कताओं को पूरा करने हेतु निःशुल्क दिए जाते है। कोरोना काल में संस्था के ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटरों के द्वारा दर्जनों रोगियों की जान बचाई जा सकी। इस योजना का लाभ आसपास के शहर व ग्राम के निवासी भी ले रहे हैै कार्यक्रम को सफल बनाने में देवी शरण भार्गव, मालानी भार्गव का विशेष योगदान रह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here